Monday, July 26, 2010

तेरी यादें ......

तेरी यादें ...
लहू के एक एक कतरे की तरह ...
उखड़ती सी हर इक साँस के तरह ......
हर लम्हे , हर पल चीरती सी.....
तेरी यादें .....

साहिल से दूर एक मौज की तरह ...
हारी सी, थकी फ़ौज की तरह ...
बेकार सी, पर हर पल चीरती सी ..
तेरी यादें ......


दिल के अरमानों में टीस की तरह ...
पिछली गली में खोयी हुई अशर्फी सी.

तेरी यादें....

तेरी यादें......
आशाओं के जमघट सी,
भावनाओ के पनघट सी
तेरी यादें .......
जो असफल प्रेम की कहानी सी हैं ,
थोड़ी अल्हड, थोड़ी सयानी सी हैं
तेरी यादें.........
जिनसे होकर मेरे सारे अरमान झलकते हैं
जिनमे जाने से मेरे दिल के तार खनकते हैं,
तेरी यादें..........
एक कांटो भरे गुलाब सी,
सवाल सी, जवाब सी
तेरी यादें ..........

अलविदा

अलविदा कह दो ,
हुस्न के साहिल से छूटो ,
मौज की मौजों से रूठो,
हर कदम पर है अब दुश्वारियां,
उज्र की है ये अठखेलियाँ,...
हर खुशी को, बुजदिली को,
अलविदा कह दो,

गम को बना लेना है साथी उम्र भर ,
मुश्किलों से है तो यारी उम्र भर ,
कांटे ही कांटे जब दिए 'उसने ' ,
हर फूल को, गुलशन को, कलियों को,
अलविदा कह दो,

आफताब
__________________

सब कुछ अच्छा है

अच्छा है ,
सब कुछ अच्छा है,
सिवाए मेरे...
और कुछ बेवकूफों के ,
जिन्हें 'सब कुछ बदलना है'.
सब कुछ अच्छा है ,

यह कोई कविता नही है , जिसमे लय ढूंढ रहे हो,
लय नही है, ताल भी नही है ,
यह तो बस मन का गुबार है , जो यहाँ निकल रहा है,

बाकी
सब कुछ अच्छा है
__________________

शुरुआत....

कुछ नुक्कड़ ऐसे होते हैं, जिनके बगैर रास्ता पूरा नही हो सकता,
बकलम खुद ही कुछ रास्ते तय करने ,
कुछ बोलने, कुछ सुनने,
मंजिलों की चमकती दुनिया से अलग,
राह के हर कंकड से बचने का लुत्फ़ उठाने,चल पड़े हैं हम, मैं और मेरी तन्हाई....
इस बेकारी के चश्मे में , जहाँ बंदिशें मानों धुल सी गयी हैं,
ताज़े पानी की हर बूँद सा हर ताजा ख्वाब जहां लफ़्ज़ों के मार्फ़त बयाँ होता है,
उस ज़हाँ में, भले ही कल्पना में ही सही , स्वच्छ चमकते धारे की तरह बहते हुए ज़ज्बात....
इस्तकबाल है आप का ,

सुनता है जो ज़मीर का ,
न गरीब का , न अमीर का ,न खुदा का न भगवान का,मज़मा है ज़बान का.....

आपका

Suvigya Mishra